Joke 1:
भारतीय महिलाएं भी
अजीब होती है,
दोपहर में पड़ोसन से पति की बुराई करती
है और शाम को पति से पड़ोसन की !!
Joke 2:
गर्लफ्रेंड चाहे कितनी भी
खूबसूरत क्यों ना हो
मां और बहन को वह बंदरिया
ही नजर आएगी।
Joke 3:
भक्त : बाबा पढ़ा लिखा हूँ पर नौकरी
नहीं मिलती क्या करूं ???
बाबा : कहाँ तक पढ़े हो…..???
भक्त : बाबा मैने ” बी ए ” किया है !
बाबा : एक बार और ” बी ए ” कर लो
…
दो बार करने से “बाबा”
बन जाओगे फिर तुम्हे नौकरी की
जरूरत ही नहीं पड़ेगी !!!
Joke 4:
पत्नी: जब हमने शादी की थी तब तो
आप मुझे बड़े प्रशसनीय नामों से
बुलाते थे,
जैसे मेरी रस मलाई, मेरी रबड़ी,
लेकिन अब इन नामों से क्यों नहीं
बुलाते?
पतिः दूध की मिठाई कितने दिन
ताज़ी रहेगी?
Joke 5:
पत्नी (फोन पर) : सुनो मैं बाज़ार आई हूं,
आपको कुछ चाहिए क्या??
पति : हां मुझे जीवन का अर्थ चाहिये,
जीवन सार्थक कैसे होता है।
उसका उपाय चाहिये,
आत्मा की शांति चाहिये,
मुझे अपना अस्तित्व ढूंढ़ना है ।।
…..
पत्नी : ठीक है
तो बताओ कौन सी लाऊं ?? …
रॉयल स्टैग या ब्लैंडर्स प्राईड
You may also like
मजेदार जोक्स: आजकल तुम मुझसे प्यार कम कर रहे हो
Audi ने भी घटा दिए दाम, इतनी सस्ती हो गईं कंपनी की लग्जरी कारें, GST कटौती का असर
Apple Software Update : iPhone का अब तक का सबसे बड़ा अपडेट iOS 26, जानें रिलीज डेट, फीचर्स और कौन-कौन से फोन होंगे कम्पैटिबल
YouTube से सीखकर जीरोक्स मशीन से युवक छापने लगा नकली नोट, कई जगह करता था इस्तेमाल, अब पुलिस ने दबोचा
मजेदार जोक्स: खाना इतना नमकीन क्यों है?